कोलकाता : मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सावन का आखिरी शुक्रवार खास है, क्योंकि इस दिन वरलक्ष्मी व्रत की पूजा होती है। इसमें कुछ उपाय करने से घर में लक्ष्मी आती है और धन लाभ होता है। वरलक्ष्मी व्रत के दिन महिलाएं आंगन या मुख्य द्वार पर रंगोली बनाकर कुमकुम हल्दी से गेट के दोनों ओर स्वास्तिक बनाएं। इस दिन 7 कन्याओं को घर बुलाकर चावल से बनी खीर खिलाएं। मान्यता है इससे मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं। आर्थिक संकट नहीं रहता।