

कोलकाता : नमक एक ऐसा मसाला है जिसके बिना खाने में स्वाद आ ही नहीं सकता है। सब्जी हो या फिर दाल बिना इसके सब कुछ फीका है। इसके अलावा नमक को टोटके के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। किसी की नजर उतारनी होती है तो इसका ही उपयोग किया जाता है। इसके अलावा भी कई टोटके हैं नमक और पानी के जिसके बारे में यहां बताया जा रहा है। अगर आप उन्हें फॉलो करती हैं तो घर में बरकत होगी।