मिर्च के ये टोटके कई बाधाओं को करेगा दूर, अपनाएं ये आसान तरीका

मिर्च के ये टोटके कई बाधाओं को करेगा दूर, अपनाएं ये आसान तरीका
Published on

नई दिल्ली: जीवन में मौजूद कई समस्याओं का समाधान करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं। उसी में एक महत्वपूर्ण चीज है काली मिर्च। दरअसल, इसका इस्तेमाल खाने में मसाले के रूप में किया जाता है। लेकिन इससे जुड़े ज्योतिष उपाय कई फायदे दिला सकते हैं। कई लोगों का मानना है कि इससे ग्रह और नजर दोष से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती है। आज हम आपको काली मिर्च के असरदार टोटके के बारे में बताएंगे। जिसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए।

पैसों की समस्या- जीवन में पैसों की समस्या होना सामान्य बात है। किसी को ज्यादा तो किसी को उससे कम आर्थिक तंगी से लोग परेशान ही रहते हैं। इससे बचने के लिए काली मिर्च के 5 दाने लेकर इसे अपने सिर के ऊपर 7 बार घुमाकर चौराहे की चार दिशाओं में एक-एक दाने फेंक दें और पांचवां दाना ऊपर आसमान की ओर उछाल दें। इसके बाद बिना पीछे मुड़े घर वापस आ जाएं। काली मिर्च के इस उपाय से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

शनि का प्रभाव- इसके लिए आप काले रंग कपड़े में काली मिर्च के कुछ दाने और 11 रुपए बांधकर एक पोटली बना लीजिए और इसे किसी गरीब को दान में कर दीजिए। इस उपाय को करने से शनि का प्रभाव कम होता है और जीवन में खुशहाली आती है।

काम में बाधाओं को रोकने के लिए- काम में बार-बार बाधा उत्पन्न होने से सफलता नहीं मिल पा रही है तो काली मिर्च का यह असरदार उपाय कर सकते हैं। काम में सफलता पाने के लिए आप जब घर से बाहर निकलें तो उस समय घर के मुख्य द्वार पर काली मिर्च के दाने रखें और इसके ऊपर पैर रखते हुए बाहर निकल जाएं। इससे आप जिस भी काम के लिए जा रहे हैं, उसमें कोई बाधा नहीं आएगी और काम सफल होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in