

दिनांक 11 से 17 जनवरी 2026
मेष-किसी भी तरह की प्रतिकूलताओं को अनुकूलता प्रदान करते हुए अच्छाइयों की ओर बढ़ा जा सकता है। प्रभावशाली और उच्च पदस्थ लोगों से सम्पर्क बढ़ेगा जो सहायक सिद्ध होगा । आर्थिक स्थिति भी नियंत्रण में रहेगी। मस्तिष्क को स्थिर बनाए रखें । दिनांक 11 को मनोरंजन, 12 को सुख, 13 को प्रगति, 14 को हैरानी, 15 को परेशानी, 16 को समाधान, 17 को लाभ । मेष लग्न के लिए सप्ताह सफलतादायक रहने की आशा है। शुभ दिन 11,12 और 17 जनवरी एवं शुभांक 1-4-5 । अच्छे परिणाम के लिए नित्य किसी भी गरीब को काला गुलाबजामुन का दान करना लाभदायक रहेगा।