

दिनांक 30 नवंबर से 06 दिसंबर 2025 तक
मेष- खानपान, रहन-सहन, बात व्यवहार आदि में उतार-चढ़ाव के बावजूद प्रगति बनी रहेगी, लेकिन आर्थिक लेनदेन में हड़बड़ी से बचना होगा। दिनांक 30 को खर्च, 1 को हैरानी, 2 को सुधार, 3 को प्रगति,4 को लाभ, 5 को सुख, 6 को सफलता। मेष लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम दे सकता है। शुभ दिन 5 दिसंबर एवं शुभांक 2, 8, 9। अच्छे परिणाम के लिए नित्य किसी मंदिर जाकर हनुमानजी का दर्शन करना लाभदायक रहेगा।