

दिनांक 14 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक
मेष- परिस्थितियां बहुत सारी रुकावटों को कम करते हुए सफलतादायक स्थिति का निर्माण कर पाने में सक्षम रहेंगी। भाग्य बल साथ देगा लेकिन मस्तिष्क को स्थिर रखना होगा। आर्थिक स्थिति प्राय: नियंत्रण में रहेगी। स्वास्थ्य पर मौसम का प्रभाव रहेगा। दिनांक 14 को खानपान, 15 को सुख, 16 को आनंद, 17 को चिंता, 18 को हैरानी, 19 को समाधान, 20 को प्रगति। मेष लग्न के लिए सप्ताह अवसर प्रदान करने वाला सिद्ध हो सकता है। शुभ दिन 14 से 16 दिसंबर एवं शुभांक 4, 7, 8। अच्छे परिणाम के लिए नित्य गुड़ से बनी मिठाई का दान गरीबों को करना लाभदायक रहेगा।