रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार रंगों वाली बांधे राखी, जानिए इससे होने वाले लाभ

रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार रंगों वाली बांधे राखी, जानिए इससे होने वाले लाभ
Published on

कोलकाता: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर एक रक्षा सूत्र बांधती हैं और मिठाई खिलाती हैं। इसके बाद भाई अपनी बहन की जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है। इस साल बुधवार, 30 अगस्त को सावन मास की पूर्णिमा पर भद्राकाल समाप्त होने के बाद रक्षाबंधन का पर्व पर मनाया जाएगा।

रक्षाबंधन के दिन कई राशियों पर पॉजीटिव प्रभाव देखने को मिलेगा। शनि ग्रह वक्री अवस्था में अपनी स्वराशि में विराजमान रहेंगे। वहीं इस दिन रवि योग के साथ बुधादित्य योग और शतभिषा नक्षत्र का संयोग भी बन रहा है। यह दुर्लभ संयोग समृद्धिदायक है।

बाजार में कई तरह की रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियां मिलती है। प्रति वर्ष कई तरह के नए-नए डिजाइन वाली राखी देखने को मिलती है। वहीं, भाई के राशि के अनुसार राखी बांधना बहुत शुभ माना जाता है। हम आपको बताएंगे कि अपने भाई की राशि के हिसाब से कौन सा राखी बांधे।

राशि के अनुसार इस रंग की बांधे राखी

मेष (Aries): यदि आपके भाई की मेष राशि है, तो उन्हें लाल रंग की राखी बांधें, यह सकारात्मक ऊर्जा देगी।
वृषभ (Taurus): जिस भाई की राशि वृषभ है, उन्हें सफेद रंग की राखी बांधे, यह मानसिक शांति देगी।
मिथुन (Gemini): भाई की राशि मिथुन है, तो उसे हरे रंग की राखी बांधे, यह उनकी वैचारिक शक्ति बढ़ाने में मदद करती है।
कर्क (Cancer): आपके भाई की राशि कर्क है तो उन्हें चमकीले सफेद रंग की राखी बांधे, यह भावनात्मक रिश्ते मजबूत बनाएगी।
सिंह (Leo): यदि भाई की राशि सिंह है तो उन्हें सुनहरे पीले रंग या पिंक रंग की राखी बांधे, यह नेतृत्व प्रदान करने में मदद करती है।
कन्या (Virgo): आपके भाई की राशि कन्या है, तो उन्हें हरे रंग की राखी बांधे, यह शुभ परिणाम लाएगी।
तुला (Libra): जिन भाई की राशि तुला है, तो उन्हें सफेद रंग की राखी बांधे, यह न्याय करने की शक्ति प्रदान करेगी।
वृश्चिक (Scorpio): भाई की राशि वृश्चिक है, तो उन्हें चांदी की राखी बांधे, यह शांति तथा रोग से मुक्ति प्रदान करती है।
धनु (Sagittarius): आपके भाई की राशि धनु है तो उन्हें पीले रंग की राखी बांधे, यह उन्हें मानसिक शांति प्रदान करेगी।
मकर (Capricorn): यदि भाई की राशि मकर है तो उन्हें नीले रंग की राखी बांधे, यह उन्हें कार्यों में सफलता प्रदान करेगी।
कुंभ (Aquarius): यदि आपके भाई की राशि कुंभ है, तो उन्हें नीले रंग की राखी बांधें, यह उनके मनोबल को बढ़ाती है।
मीन (Pisces): आपके भाई की राशि मीन है तो उन्हें सुनहरे पीले रंग की राखी बांधे, यह मानसिक शांति प्रदान करती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in