Navratri Kalash Visarjan: नवरात्रि के बाद कलश के पानी, नारियल और चावल का क्या करें? जानें नियम

Navratri Kalash Visarjan: नवरात्रि के बाद कलश के पानी, नारियल और चावल का क्या करें? जानें नियम
Published on

कोलकाता : शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था, जिसका समापन 23 अक्टूबर 2023 को है। इस दौरान भक्त शक्ति की देवी मां जगदंबा के नौ रूपों की पूजा करते हैं। ये तो सभी जानते हैं कि नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना या घटस्थापना के साथ नवरात्रि की शुरुआत होती है। इस दौरान एक कलश के ऊपर नारियल रखकर कलश स्थापना या घटस्थापना होती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि नवरात्रि के बाद इस नारियल और कलश के पानी का क्या करते हैं? ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जैसे श्रद्धापूर्वक कलश स्थापना की जाती है, उसी तरह इसे हटाना भी जरूरी होता है। क्योंकि, नवरात्रि समाप्त होने पर नारियल या कलश के पानी का गलत तरह से इस्तेमाल करने से पूजा का फल नहीं मिलता है और व्यक्ति कई तरह की परेशानियों से घिर जाता है।

कलश में रखे नारियल का क्या करें?

पूजा स्थल में रखें

कई लोग नवरात्रि समाप्त होने के बाद कलश का पानी नारियल और इसमें रखे चावल गलत तरह से हटाते या प्रयोग कर लेते हैं, लेकिन ऐसा करने से उन्हें 9 दिन की पूजा का फल नहीं मिल पाता। बता दें कि कलश पर रखे नारियल में माता रानी की विशेष कृपा होती है। इसलिए नवरात्रि के बाद इस नारियल को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर पूजा स्थल पर रख देना चाहिए। इससे मां प्रसन्न होती हैं और मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।

प्रसाद के रूप में करें ग्रहण

शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में स्थापित कलश के ऊपर रखे नारियल को 9 दिन बाद विधि-विधान से हटाना चाहिए। आप इसे नदी या बहते पानी में प्रवाहित कर सकते हैं या फिर बेहतर होगा कि आप इसको प्रसाद के रूप में कन्याओं को बांटें और स्वयं भी इसका सेवन करें। इससे सुख-समृद्धि मिलती है।

चावल करें प्रवाहित

बता दें कि हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के बाद पूजा की सामग्री को जल में प्रवाहित करना सबसे उत्तम माना जाता है। चाहे वह नारियल हो, कलश के नीचे रखे चावल या फिर अन्य चीजें नवरात्रि के बाद सभी को जल में प्रवाहित जरूर करना चाहिए। इससे कोई दोष नहीं लगता और पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त होता है। इसके अलावा कलश के पानी को पूरे घर में छिड़कें और कलश में अगर आपने सिक्का रखा है तो उसे लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में या पैसे रखने वाले स्थान पर रख दें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in