Money Upay: धन की कमी और कर्ज के बोझ से हैं परेशान, इन …

Published on

कोलकाता : जीवन में हर व्यक्ति धन अर्जित कर धनवान बनना चाहता है। इसके लिए वह दिन-रात खूब मेहनत भी करता है, लेकिन जब खूब परिश्रम के बाद भी धन की समस्या बनी रहे या सिर के कर्ज का बोझ न उतर रहा हो व्यक्ति की परेशानी दोगुनी हो जाती है। हिंदू धर्म में लक्ष्मी जी को धन-वैभव की देवी कहा गया है। शास्त्रों के अनुसार देवी लक्ष्मी की पूजा-आराधना के उनकी कृपा प्राप्त होती है और धन से जुड़ी सारी परेशानियां दूर होती हैं।

लेकिन मां लक्ष्मी का वास उन्हीं के घर पर होता है जहां प्रतिदिन उनकी पूजा की जाती है और नियम व अनुशासन का पालन किया जाता हैं। अगर आप भी पैसे की कमी या कर्ज जैसी समस्याओं से परेशान हैं तो इन उपायों को जरूर करें। इन उपायों से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन संबंधी सारी परेशानी दूर होती है।

इन उपायों से दूर होगी पैसों की कमी
धन की कमी दूर करने के लिए- धन की कमी को दूर करने के लिए इस उपाय बहेद अचूक माना गया है. इसके लिए गुरुवार के दिन एक नारियल को सवा मीटर पीले रंग के कपड़े में लपेट दें। इसके बाद मिष्ठान और एक जोड़ा जनेऊ के साथ इसे भगवान विष्णु को श्रद्धाभाव से अर्पित करें। इससे धन के आवक बढ़ोतरी होती है।
घर में रखें पवित्र नादियों का जल- घर पर पवित्र नादियों के जल को एक पात्र में सुरक्षित और साफ-सुथरी जगह पर रखें। इससे घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती है।
धन प्राप्ति के लिए- धन प्राप्ति के लिए दीपक से जुड़ा से ये उपाय बेहद कारगर माना जाता है। आप कुएं के पास संध्या में एक दीपक जलाएं। इससे अचानक धन की प्राप्ति होती है। साथ ही प्रतिद्वंदी और शत्रु भी पराजित होते हैं।
धन हानि दूर करने के लिए- घर पर किसी न किसी कारण लगातार धन की हानि हो रही है तो काले तिल को मुटठी में लेकर परिवार के सभी सदस्यों के सिर से पैर तक 7 बार उतार लें और फिर इसे घर से बाहर उत्तर दिशा में फेंक दें। ऐसा करने से धन की हानि रूक जाती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in