परेशानियों से घिरा लग रहा है जीवन, अपनाएं ये वास्तु टिप्स | Sanmarg

परेशानियों से घिरा लग रहा है जीवन, अपनाएं ये वास्तु टिप्स

कोलकाता: जीवन में वास्तु दोष की वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए वास्तु शास्त्र के मुताबिक कई जरूरी उपाय किए जाते हैं। जिनसे वास्तु दोष को ठीक किया जा सके। कहते हैं कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक किए गए उपाय बहुत असरदार होते हैं। विद्वानों का मानना है कि इन उपायों को करने से मनुष्य अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति करवा सकता है। वास्तु शास्त्र में कई ऐसे आसान उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं।

घर के इन दिशाओं पर दें ध्यान

घर के पूर्व-उत्तर दिशा में सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कहते हैं कि अगर इस दिशा में कूड़ा पड़ा रहता है तो इससे घर में नकारात्मकता आती है।

इन दिशाओं में रखें तिजोरी

माना जाता है कि घर में तिजोरी उत्तर दिशा या पूर्व दिशा में होनी चाहिए। तिजोरी को उत्तर या पूर्व दिशा में रखने से तिजोरी धन को अपनी ओर खींचती है। इसे धन आगमन का अचूक उपाय बताया गया है।

पॉजिटिविटी के लिए लगाएं तुलसी का पौधा

उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए। कहते हैं कि तुलसी का पौधा घर में सकारात्मकता को लेकर आता है। साथ ही इससे घर की ऊर्जा संतुलित बनी रहती है।

पानी की टंकी में रखें ये चीज

पानी की टंकी में कछुआ, शंख, चांदी का सिक्का या चांदी की तार रखनी चाहिए। वास्तु शास्त्र में माना जाता है कि पानी की टंकी में इनमें से कुछ एक रखने से घर में धन आता है।

पीला-नारंगी रंग का हो घर का मंदिर

पूर्व दिशा को मंदिर या पूजन स्थल के लिए अच्छा मानते हैं। कहा जाता है कि घर की पूर्व दिशा की दीवार पर पीला या नारंगी रंग होना चाहिए। इससे घर में सकारात्मकता के साथ-साथ धन आगमन होता है।

आंवले के पौधे से होंगे कई लाभ

उत्तर दिशा में आंवले का पौधा लगाना चाहिए। माना जाता है कि आंवले का पौधा लगाने से घर के सदस्यों के दुख, क्लेश, कष्ट और मानसिक तनाव आदि कम हो जाते हैं।

Visited 80 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर