Diwali 2023: दिवाली की पूजा में माता लक्ष्मी की प्रतिमा किस तरफ रखनी चाहिए, जान लें

Published on

नई दिल्ली: आज देशभर में दिवाली का त्योहार बड़े धूम-धाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आज के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूजा करते वक्त मां लक्ष्मी की मूर्ति को किस ओर रखना चाहिए?

मां लक्ष्मी की प्रतिमा को गणपति की प्रतिमा से दायीं ओर स्थापित करना शुभ माना जाता है, क्योंकि बायीं ओर हमेशा पत्नी का स्थान होता है और माता लक्ष्मी गणेश जी की मां स्वरूप है। पौराणिक कथाओं के अनुसार माता लक्ष्मी राक्षसों द्वारा पाताल लोक ले जाने पर लक्ष्मी माता को अपनी बुद्धिमत्ता से सुरक्षित गणेश जी ही वापस लेकर आए थे, जिससे प्रसन्न होकर माता लक्ष्मी ने गणश जी को पुत्र स्वीकारते हुए अपने साथ पूजा करने का आर्शीवाद दिया था।

क्यों होती लक्ष्मी जी के साथ गणेश जी की पूजा?

धन, वैभव, संपत्ति प्रदायक माता लक्ष्मी की पूजा दीपावली के दिन गणेश जी के साथ इसलिए भी किया जाता है, जिससे धन, संपत्ति के साथ उसे सही दिशा में प्रयोग करने के लिए बुद्धि ओर विवेक भी रहे। लक्ष्मी चंचल होती है, एक जगह स्थिर नहीं रहती, वहीं टिक सकती है, जहां बुद्धि और विवेक हो, घर में लक्ष्मी, सुख समृद्धि की स्थिरता के लिए बुद्धि और विवेक जरूरी है, इसलिए लक्ष्मी जी के साथ बुद्धि और विवेक के देवता गणेश जी का पूजन किया जाता है।

वैसे तो लक्ष्मी जी के साथ गणेश जी के पूजन के लिए कई कथाएं प्रचलित हैं। एक कथा के अनुसार संतान न होने के दुख को बांटने के लिए जब माता लक्ष्मी मां पार्वती के पास पहुंचीं तो उन्होंने अपने दो पुत्रों गणेश और कार्तिकेय में से गणेश जी को गोद दे दिया था, जिससे माता लक्ष्मी को गणेश जी की माता भी माना जाता है, गणेश जी की दो पत्नियां हैं, रिद्धी और सिद्धि. दो पुत्र हैं शुभ और लाभ, लाभ के बिना लक्ष्मी नहीं आ सकती और लाभ शुभ समय में ही होता है, इसलिए शुभ और लाभ लक्ष्मी माता से भी जुड़े हैं और जब लक्ष्मी घर में घर में आती हैं तो उन्हें संभालने के लिए बुद्धि और विवेक के देवता गणेश जी का पूजन किया जाता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in