बेलपत्र का पौधा घर में लगाने से पहले जान लें जरूरी बातें | Sanmarg

बेलपत्र का पौधा घर में लगाने से पहले जान लें जरूरी बातें

कोलकाता : बेलपत्र भगवान भोलेनाथ को बेहद प्रिय है। इसलिए भगवान शंकर को पूजा के दौरान बेलपत्र चढ़ाया जाता है। मान्यतानुसार महादेव बेलपत्र चढ़ाने मात्र से ही बेहद प्रसन्न हो जाते हैं जिससे वो भक्त पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं, जो व्यक्ति भगवान भोलेनाथ को सोमवार के दिन बेलपत्र अर्पित करता है उसके जीवन के सारे कष्टों का नाश हो जाता है और उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं, लेकिन कई लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि बेलपत्र का पेड़ घर में लगाना चाहिए या नहीं? चलिए जानते हैं।

घर में पेड़ लगाएं या नहीं

बेलपत्र को श्री वृक्ष के नाम से भी जाना जाता है। श्री का अर्थ माता लक्ष्मी से होता है। इसलिए हिंदू धर्म में बेलपत्र को बेहद शुभ माना गया है। अगर आप अपने घर में बेलपत्र का पेड़ लगाते हैं तो इससे घर पर भगवान भोलेनाथ की कृपा दृष्टि बनी रहती है जिससे घर आपत्ति से दूर रहता है।

रोजाना करें पूजन
अगर आप अपने घर में बेलपत्र लगाकर उसकी रोजाना पूजा करते हैं तो इससे पितृ दोष दूर होता है। इसके साथ ही जो व्यक्ति बेलपत्र के वृक्ष की रोजाना सेवा करता है उससे महादेव बेहद प्रसन्न रहते हैं।

इस दिशा में लगाएं
अगर आप बेलपत्र के वृक्ष का जीवन में पूरा लाभ पाना चाहते हैं तो इसको सही दिशा में लगाना बेहद आवश्यक है। वास्तु शास्त्र के अनुसार बेल पत्र का पेड़ उत्तर-पश्चिम दिशा में ही लगाना चाहिए.।

बुरी शक्तियां रहती हैं दूर
जिस घर में बेलपत्र का पेड़ लगा होता हैं उस घर में बुरी शक्तियां कभी भी प्रवेश नहीं कर पाती हैं। इसके साथ ही घर में बेलपत्र लगाने से व्यक्ति को तंत्र बाधाओं से भी छुटकारा मिलता है। बेलपत्र का पेड़ घर में पोजिटिव ऊर्जा को बनाए रखने में मदद करता है।

 

 

Visited 155 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर