Ganesh Chaturthi 2023 : इन उपायों से आप पर बरसेगी गणपति जी की कृपा

Published on

कोलकाता : आज गणेश चतुर्थी है। गणपति जी बुद्धि के देवता हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उन पर गणपति जी की कृपा बनी रही। गणपति बप्पा के आर्शिवाद को पाने के लिए लोग कई प्रकार के उपाय करते हैं। आइए जानते हैं कि इस गणेश चतुर्थी कौन-से उपाय करने से आसानी से खुश हो जाएंगे गणाधिपति
10 दिनों के उपाय
इन उपायों को गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी के दिन तक यानी 10 दिन तक पूरा करना होगा। माना जाता है कि यदि ये उपाय सफल तरीके से किए जाएं और गणपति जी प्रसन्न हो जाएं तो उपाय करने वाले कीसारी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी। इस बार गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर को है।
– सबसे पहला उपाय, गणेश चतुर्थी के पहले दिन भक्त भगवान गणेश को पूजा के दौरान दूर्वा जरूर अर्पित करें। दूर्वा यानी हरी घास। कारण यह कि हरी दूर्वा गणपति जी को अति प्रिय है। इसलिए इस दूर्वा और हल्दी की 11 गांठ लेकर इसे पीले कपड़े में बांध लें। इसके बाद हर रोज अंनत चतुर्दशी के दिन तक इसकी पूजा करें। आखिर में इसे घर की तिजोरी में रख दें। इससे कभी घर में धन की कमी नहीं होगी।
– यदि भक्तों को अपनी मनचाही इच्छा को पूरा करना है तो गणेश चतुर्थी की शुरूआत से लगातार 10 दिनों तक यानी की अनंत चतुर्दशी के दिन तक पूजा के दौरान गाय की घी में गुड़ मिलाकर भगवान गणेश को भोग लगाना होगा। इससे भगवान भक्तों की मनोकामना पूरी करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in