

नई दिल्ली: एकादशी व्रत का सनातन धर्म को मानने वालों में विशेष महत्व है। एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। हर महीने दोनों पक्षों की एकादशी तिथि को ये व्रत रखा जाता है। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी इस बार 9 नवंबर के दिन पड़ रही है। इसे रमा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इतना ही नहीं, रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के साथ तुलसी पूजा का भी विशेष महत्व बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन किए गए कई उपाय जीवन में आ रही कई तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाती हैं।
आर्थिक लाभ के लिए करें ये उपाय
ज्योतिष अनुसार रमा एकादशी के दिन तुलसी की मंजरी पर्स या घर की तिजोरी में रख लें। इससे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। इतना ही नहीं, इस दिन तुलसी का ये उपाय मां लक्ष्मी को प्रसन्न करता है और घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। घर में आर्थिक तंगी नहीं होगी। व्यक्ति को कर्ज से मुक्ति मिलेगी और धन आगमन होगा।
नौकरी में होगी उन्नति
बता दें कि अगर आप नौकरी में प्रमोशन पाना चाहते हैं, तो रमा एकादशी के दिन एक के सिक्के के पूजा करें। इसके बाद इस पर रोली, अक्षत और पुष्प अर्पित करें। इसे लाल रंग के कपड़े में लपेटकर अपने ऑफिस की दराज में रख दें। इससे आपकी नौकरी में आ रही परेशानियां मिटेंगी और प्रमोशन मिलने की संभावना तेजी से बढ़ेगी।
वैवाहिक जीवन में समस्या होंगी दूर
इस दिन तुलसी की पत्तियों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर अलमारी में रख दें। इसके बाद पहले शुक्रवार को उन पत्तियों को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को अर्पित कर दें। इससे आपके जीवन में वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याएं दूर होती हैं।