Tuesday Mantra : बजरंगबली को खुश करने के लिए मंगलवार के दिन करें ये खास उपाय | Sanmarg

Tuesday Mantra : बजरंगबली को खुश करने के लिए मंगलवार के दिन करें ये खास उपाय

Fallback Image

कोलकाता : यदि आपके जीवन में धन की दिक्कत चल रही है तो मंगलवार के दिन स्नान आदि से निवृत होकर हनुमान जी के मंदिर में जाएं। हनुमान जी भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हैं। उन्हें भगवान श्री राम ने चार युगों तक अमर रहने का वरदान दिया था। हुनमान जी आज भी किसी ना किसी रूप में अपने भक्तों के आस पास ही रहते हैं। जो भी भक्त हनुमान जी को सच्चे दिल से याद करता है हनुमान जी उसके कष्ट जरूर हरते हैं। कहते हैं जो भी इंसान बजरंगबली को सच्चे मन से याद करता है उसके सभी कष्टों का नाश होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिन्हें मंगलवार के दिन करने से हनुमान जी खुश होते हैं।
धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
यदि आपके जीवन में धन की दिक्कत चल रही है तो मंगलवार के दिन स्नान आदि से निवृत होकर हनुमान जी के मंदिर में जाएं और फिर हनुमान जी को सिन्दूर और चमेली का तेल मिलाकर उनकी मूर्ती पर चढ़ाएं। फिर अपने हनुमान जी से आर्थिक कष्टों को दूर करने की विनती करें। हनुमान जी इस उपाय से बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं।
मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाएं। सिन्दूर में चमेली का तेल मिलाकर माता सीता के पैरों में लगाएं। फिर माता सीता के चरणों में लगे सिन्दूर से अपने माथे पर तिलक लगाएं और माता सीता से प्रार्थना करें। ये उपाय जातक की तमाम आर्थिक दिक्क्तों को दूर करने वाला है।
जो लोग साधु संतों की सेवा करते हैं हनुमान जी उनको बहुत प्यार करते हैं। इसलिए मंगलवार के दिन साधू संतों को मीठी रोटी बनाकर खिलाएं। हो सके तो उनको लाल चोला दान करें। हनुमान जी की कृपा आप पे बहुत जल्दी बरसेगी और धन सम्बन्धी समस्याएं दूर होंगी।
आर्थिक दिक्कत दूर करने के लिए मंगलवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का दीपक जलाएं और बिना पीछे देखे वापस घर आ जाएं। घर आकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। जल्द कृपा बरसेगी।
हनुमान जी भगवान् श्री राम के अनन्य भक्त हैं। जहां भी राम नाम का भजन व कीर्तन होता है हनुमान जी वहां किसी ना किसी रूप में भजन सुनने जरूर आते हैं। मंगलवार के दिन राम नाम का जप करें, श्री राम चरितमानस का पाठ करें।
अगर आपके घर में पैसों की बरकत नहीं है, पैसा टिकता नहीं और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो पीपल के 11 पत्तों पर श्रीराम नाम लिखें। हनुमान जी के चरणों में रख दें। आप पर हनुमान जी की कृपा बरसेगी।
हनुमान जी को मीठा पान बहुत पसंद है। इसलिए हनुमान जी के मंदिर में उन्हें 8 मीठे पान चढ़ाएं। ऐसा करने से जातक की आर्थिक तरक्की होती है।

Visited 247 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर