पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलकर कार्य करें, राज्यपाल बागडे ने किया आह्वान

जल संरक्षण के लिए अपने अनुभव साझा किए
राज्यपाल हरिभाऊ बाग
राज्यपाल हरिभाऊ बाग
Published on

जयपुर : राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलकर काम करने का आह्वान करते हुए ऐसे पेड़ लगाने पर जोर दिया है जो अधिक से अधिक छांव दें और भरपूर ऑक्सीजन दें। यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, पर्यावरण की समस्या नैसर्गिक नहीं है, मिलकर प्रयास करें तो हम पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं।

राज्यपाल ने कहा, हमें ऐसे पेड़ लगाने चाहिए जो अधिक से अधिक छांव दें और भरपूर ऑक्सीजन दें। बरगद और पीपल दिन रात ऑक्सीजन देते हैं। ऐसे पेड़ लगाने भूमि गर्म नहीं होगी। भूमि गर्म नहीं होगी तो हवा गर्म नहीं होगी। इसी से पर्यावरण शुद्ध रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया।

उन्होंने जल, जंगल और जमीन बचाने के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, पानी बचाने के लिए प्रयास किए जाएं। पानी बचेगा तभी भूमिगत जल संरक्षण हो सकेगा। उन्होंने जलयुक्त गांव बनाए जाने का आह्वान किया।

नगरीय विकास मंत्री झाबरमल खर्रा ने वृक्ष लगाने, जल संरक्षण और स्वच्छता के लिए किशोर और युवा वर्ग को आगे आकर पहल करने का आह्वान किया। उन्होंने नयी पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि भावी पीढ़ी में जागरुकता आ जाएगी तभी प्रयास सार्थक हो सकेंगे। पद्मश्री लक्ष्मण सिंह ने गांवों में पानी की हो रही कमी के साथ जल संरक्षण के लिए अपने अनुभव साझा किए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in