ऑनलाइन गेम खेलने पर फटकार लगाई तो दादी की तौलिये से गला घोंटकर कर दी हत्या

बाद में इसे लूट का रूप देने की कोशिश की
दादी की हत्या के मामले में आरोपी पोता गिरफ्तार
दादी की हत्या के मामले में आरोपी पोता गिरफ्तार
Published on

जयपुर : राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में 24 वर्षीय एक युवक को अपनी 86 वर्षीय दादी की कथित तौर पर हत्या करने के लिए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ऑनलाइन गेम खेलने पर दादी की डांट से तंग आकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

जिला पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि आरोपी मनीष चुघ ने 24 जुलाई को अपनी दादी द्रौपदी देवी की तौलिये से गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में इसे लूट का रूप देने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि आरोपी युवक मोबाइल गेमिंग का आदी था और इसमें कई लाख रुपये कथित तौर पर हार गया था तथा उसने अपने रिश्तेदारों से कर्ज भी लिया था।

अधिकारी ने बताया कि घटना वाले दिन आरोपी ने 15,000 रुपये गंवा दिए थे, जिसके बाद उसकी दादी ने फटकार लगायी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गुस्से में अपनी दादी की हत्या कर दी और घर से नकदी व सोने के गहने लेकर फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक ने शुरुआत में पुरानी आबादी थाने में शिकायत दर्ज कराई और दावा किया कि अज्ञात लोगों ने उसकी दादी की हत्या कर कीमती सामान लूट लिया।अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ और लगातार पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in