जोधपुर जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के कुलपति निलंबित

जांच में दोषी पाए जाने के बाद राज्यपाल ने की कार्रवाई
प्रो. के.एल. श्रीवास्‍तव सस्‍पेंड
प्रो. के.एल. श्रीवास्‍तव सस्‍पेंड
Published on

जयपुर : राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो. के.एल. श्रीवास्तव को कुलपति पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। राजभवन के एक बयान में यह जानकारी दी गई।

राज्यपाल ने संभागीय आयुक्त जोधपुर की जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें निलंबित किया है। जांच रिपोर्ट में प्रो. श्रीवास्तव के विरुद्ध पद का दुरुपयोग करने, राजकार्य में लापरवाही बरतने व विश्वविद्यालय को वित्तीय हानि पहुंचाने के गंभीर आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए गए।

उल्लेखनीय है कि प्रो. श्रीवास्तव के खिलाफ जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय अधिनियम, 1962 (यथा संशोधित) की धारा 10(2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 3 दिसंबर 2024 को संभागीय आयुक्त जोधपुर की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया था। समिति की जांच में वह दोषी पाए गए।

इसके अनुसार राज्यपाल ने इस पर अधिनियम, 1962 (यथा संशोधित) की धारा 11 क की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उन्हें कुलपति पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in