उदयपुर : भाजपा के पूर्व सांसद के बेटे ने की आत्महत्या

लाइब्रेरी में लगाया फंदा
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

जयपुर : राजस्थान के उदयपुर में एक पूर्व सांसद के बेटे ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार सलूंबर से भाजपा के सांसद रहे महावीर भगोरा के बेटे आशीष भगोरा अंबा माता क्षेत्र में लाइब्रेरी चलाते थे और कुछ समय से लाइब्रेरी के एक कमरे में रह रहे थे। शनिवार सुबह वह अपने कमरे में मृत पाए गए।

पुलिस ने कहा, प्रथमदृष्टया, उन्होंने कल रात फांसी लगा ली। बाद में शव जमीन पर गिर गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में ले जाया गया है। महावीर भगोरा की 2021 में कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई थी।

आशीष भगोरा की आत्महत्या का मामला तब सामने आया जब कुछ छात्र लाइब्रेरी पहुंचे और उन्हें आवाज दी। कोई जवाब नहीं आने पर वे किसी तरह कमरे में दाखिल हुए, तब उन्होंने उन्हें मृत पाया। पुलिस ने कहा कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in