

जयपुर : राजस्थान के अनेक स्थानों में एक मौसमी परिसंचरण तंत्र के असर के कारण भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। मौसम केंद्र-जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में मंगलवार को एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके आगामी 24 घंटों में आगे बढ़ने का अनुमान है।
केंद्र ने कहा कि राज्य के उत्तरी भागों व हरियाणा के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जिसके असर से मंगलवार को भरतपुर, जयपुर संभाग, कोटा संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है।
मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी भागों में तीन सितंबर से फिर से भारी बारिश की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान है जबकि तीन, चार और पांच सितंबर को कोटा, उदयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश हो सकती है।
केंद्र के अनुसार इसी तरह जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 5 से 7 सितंबर को बारिश की गतिविधियां बढ़ने और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
मंगलवार सुबह तक के 24 घंटे के दौरान राज्य के दौसा में बहुत भारी स्तर की बारिश हुई। वहीं झालावाड़, नागौर, जयपुर, करौली,भीलवाड़ा व भरतपुर जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश तथा राज्य के अनेकों स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक 177 मिलीमीटर बारिश दौसा में हुई।