
जयपुर : राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून की सक्रियता जारी है और विशेषकर पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश हो रही है। बीते 24 घंटे में बूंदी के इंद्रगढ़ में सबसे अधिक 144 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में इंद्रगढ़ में 14 सेंटीमीटर, धौलपुर के बाड़ी में 7 सेंटीमीटर, जयपुर के फागी में 5 सेंटीमीटर, राजसमंद के आमेट, अलवर के कठूमर, बारां के किशनगंज, बाड़मेर के सेड़वा तथा टोंक के मालपुरा में तीन-तीन सेंटीमीटर बारिश हुई।
मौसम केंद्र ने बताया कि इसके अलावा बीकानेर, नागौर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, झुंझुनू व सवाईमाधोपुर सहित विभिन्न जिलों में अनेक जगह एक सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी तीन से चार दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने व कहीं-कहीं भारी से अति-भारी बारिश होने की संभावना है।