सीमेंट प्लांट का विरोध कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने खदेड़ा

नागौर में सीमेंट कारखाने के लिए जमीन अधिग्रहण।
नागौर में सीमेंट कारखाने के लिए जमीन अधिग्रहण।
Published on

जयपुर : नागौर जिले के सुरपालिया थाना क्षेत्र में सीमेंट कारखाने के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने बल प्रयोग कर वहां से हटाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि सरासनी गांव में सीमेंट कारखाने के लिए अधिग्रहित की गयी जमीन पर विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जवाब में पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने के लिए बल का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से कारखाने के लिए अधिग्रहित जमीन की कीमत को लेकर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

ग्रामीणों के अनुसार उन्हें जो कीमत दी गयी है वह कम है उसे बढ़ाया जाये और कंपनी अन्य किसानों की जमीन भी अधिग्रहित करे। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत की और अपना धरना समाप्त करने का फैसला किया।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने जिला पुलिस अधीक्षक पर कंपनी से रुपये लेने का आरोप लगाया है। बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, नागौर जिले में सरासनी गांव की सरहद पर विगत काफी दिनों से सीमेंट कंपनी की मनमर्जी के खिलाफ किसान लोकतांत्रिक रूप से धरने पर बैठे हैं। उन्होंने लिखा कि किसानों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने और किसानों के हक में लड़ाई लड़ने के लिए पार्टी सदैव किसानों के साथ खड़ी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in