पहलगाम में हमले में जयपुर के मृत नीरज उधवानी की मां ने कहा, आतंकवादियों को फांसी दो

नीरज उधवानी का पार्थिव देह बुधवार रात जयपुर लाया जाएगा
जयपुर में नीरज उधवानी के घर मातम का माहौल
जयपुर में नीरज उधवानी के घर मातम का माहौल
Published on

जयपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये जयपुर के व्यक्ति के घर पर बुधवार को मातम पसरा रहा। अधिकारियों के मुताबिक, मृतक का राजधानी में मॉडल टाउन इलाके के फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी में घर है जहां उनका परिवार रहता है। उन्होंने बताया कि नीरज उधवानी (33) और उनकी पत्नी आयुषी मंगलवार को पहलगाम में थे जहां आतंकियों ने हमला कर नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी। नीरज उधवानी का पार्थिव देह बुधवार रात जयपुर लाया जाएगा।

मृतक के चाचा दिनेश उधवानी ने बताया कि नीरज दुबई में सीए के तौर पर काम कर रहे थे और वह एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे और सोमवार को जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। उन्होंने बताया, हमें नीरज की पत्नी से सूचना मिली कि उसे आतंकवादियों ने गोली मार दी है। दिनेश ने बताया कि नीरज कश्मीर से लौटने के बाद वापस दुबई जाने वाला था। नीरज की शादी फरवरी 2023 में आयुषी के साथ हुई थी।

घटना की जानकारी मिलते ही उनके रिश्तेदारों ने घर जाकर परिवार को सांत्वना दी। मृतक की मां ज्योति ने हमले में शामिल आतंकवादियों के लिए मृत्युदंड की मांग की। उन्होंने कहा, आतंकवादियों को फांसी दी जानी चाहिए। भारत के सभी लोगों में भाईचारा है। कोई हिंदू ऐसी घटना कभी नहीं करेगा। नीरज दुबई से एक शादी में शामिल होने आया था और कश्मीर चला गया। मैंने सोमवार को उससे बात की। वह पांच दिन बाद वापस आने वाला था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in