'जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की प्रमुख प्राथमिकता', बोले सीएम भजनलाल शर्मा

आमजन की संतुष्टि ही सरकार का प्रमुख ध्येय
सीएम भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा
Published on

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन के उच्चतम मानकों के अनुरूप अधिकारी-कर्मचारी आमजन की शिकायतों पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि आमजन की संतुष्टि ही सरकार का प्रमुख ध्येय है।

शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर नियमित जनसुनवाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आमजन से जनसंवाद करते हुए उनकी प्रत्येक समस्या को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को इनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य ना केवल समस्याओं का समाधान करना है, बल्कि प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए ‘सुशासन’ का बेहतरीन मॉडल स्थापित करना है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने लकवा ग्रस्त मुकेश सिंह राजावत को मुख्यमंत्री सहायता कोष से नियमानुसार आर्थिक सहायता जारी करने के निर्देश प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रत्येक प्रकरण को सूचीबद्ध करने के साथ ही उनका फॉलोअप सुनिश्चित करने और परिवादियों को सूचित करने के लिए भी निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि जो कार्मिक आमजन की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरते हैं, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in