‘गूगल मैप’ पर रास्ता देखना पड़ा भारी, बंद पड़ी पुलिया पर वैन बही, 3 लोगों की मौत, 1 बच्चा लापता

चालक ने ‘गूगल मैप’ की मदद से यह रास्ता चुना था
सांकेतिक छवि
सांकेतिक छवि
Published on

जयपुर : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार देर रात एक वैन के नदी में बहने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा लापता हो गया। यह हादसा वैन के बंद पड़ी पुलिया से बनास नदी पार करने की कोशिश की वजह से हुआ। पुलिस के मुताबिक, वैन में एक ही परिवार के लोग थे और चालक ने ‘गूगल मैप’ की मदद से यह रास्ता चुना था।

पुलिस ने बताया कि बनास नदी के तेज बहाव में वैन काफी दूर तक बह गई, जिससे चार लोग डूब गए जबकि पांच लोगों ने वैन की छत पर बैठकर जान बचाई। यह हादसा मंगलवार देर रात लगभग 1:30 बजे हुआ।

पुलिस के मुताबिक, वैन में सवार परिवार भीलवाड़ा जिले में एक धार्मिक स्थल के दर्शन कर घर लौट रहा था। वैन चालक ने रास्ता खोजने के लिए ‘गूगल मैप’ का इस्तेमाल किया, जो उन्हें बनास नदी पर बने एक ऐसे पुल की ओर ले गया जो लंबे समय से बंद था।

चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि बनास नदी में उफान के कारण नदी पार करने वाले सभी रास्ते बंद थे लेकिन यह परिवार ऐसे ही एक बंद पुल को लांघकर सोमी-उपरेड़ा पुलिया पर चला गया, जो कुछ महीनों से बंद थी।

जैसे ही चालक ने नदी पार करने की कोशिश की कार पुल पर फंस गई और नदी के तेज बहाव में बहने लगी। वैन में सवार लोग खिड़की तोड़कर उसकी छत पर चढ़ गए और उनमें से एक ने अपने रिश्तेदार को फोन किया, जिसने घटना की सूचना पुलिस को दी।

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी रश्मि देवेंद्र सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और एक नाव का इंतजाम किया। अंधेरे में परिवार तक पहुंचना मुश्किल लेकिन पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने बेहतरीन काम किया और किसी तरह कार तक पहुंच गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिवार के सदस्य अपने मोबाइल टॉर्च से बचाव दल को इशारा करते रहे हालांकि जब तक पुलिसकर्मी फंसे परिवार तक पहुंचे दो महिलाएं और दो बच्चे बह चुके थे। पांच लोगों को बचा लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि दो महिलाओं और एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया जबकि एक बच्चे के शव की तलाश जारी है। मृतकों की पहचान चंदा (21), उसकी बेटी रुतवी, ममता (25) और उसकी बेटी खुशी (4) के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जालोर जिले में एक अन्य हादसे में मंगलवार देर शाम छह युवक सुकड़ी नदी में डूब गए। तीन युवकों के शव बरामद कर लिए गए जबकि तीन अन्य लोगों की तलाश जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in