झालावाड़ में बीएपी सांसद के कार्यक्रम में पत्थरबाजी, हंगामा

पूर्व में आदिवासी आरक्षण को लेकर दिए गए बयान को लेकर बवाल
chaos at BJP MP's event
सांसद राजकुमार रोत
Published on

जयपुर : राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान आदिवासियों के एक समूह ने सांसद राजकुमार रोत के पूर्व में आरक्षण को लेकर दिए गए एक बयान का विरोध करते हुए हंगामा किया। पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार झालावाड़ के खंडिया इलाके में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रैली थी। रैली में रोत भी पहुंचे, जो बांसवाड़ा से भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के सांसद हैं। आदिवासियों के एक समूह ने आरक्षण संबंधी एक कथित बयान को लेकर सांसद का विरोध किया और वहां हंगामा हो गया। जब पुलिस ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस बल को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इधर, सांसद राजकुमार रोत ने आरोप लगाया है कि उनपर हमला करने वाले बीजेपी व एबीवीपी के कार्यकर्ता थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी व एबीवीपी के नेता बिना बुलावे के आदिवासियों के कार्यक्रम में आए और भगवा झंडे के साथ आकर हमारे पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in