जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में हुए एमओयू के कार्यान्वयन के लिए पूरी ताकत से काम करेगी। वह यहां इस सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। तीन दिन का यह सम्मेलन बुधवार को यहां संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री के अनुसार इस दौरान 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गये।
शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार इस सम्मेलन में हुए एमओयू के कार्यान्वयन के लिए पूरी ताकत से काम करेगी और अगले वर्ष 11 दिसंबर को कार्यान्वयन की समीक्षा के बाद जनता को जानकारी दी जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि 2026 में फिर से राइजिंग राजस्थान’ सम्मेलन का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि असीम संभावनाओं से भरपूर राजस्थान में उद्यमिता एवं विकास के शिखर को छूने की क्षमता है और राज्य नवाचार और निवेश को आकर्षित करने वाले एक नये केंद्र के रूप में उभर रहा है।
उन्होंने कहा कि उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने कई अहम निर्णय किये हैं। राज्य में 11 औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए 1200 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति समेत विभिन्न कदम उठाये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान निवेश प्रोत्साहन नीति-2024 एवं नौ अन्य नीतियां शुरू की हैं। राज्य सरकार निर्यात वृद्धि, सर्व समृद्धि में विश्वास करती है जो निर्यातकों की समृद्धि और उनके सशक्तीकरण पर केंद्रित है।