राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक बने राजीव कुमार शर्मा

राष्ट्रपति पुलिस पदक से हैं सम्मानित
राजीव कुमार शर्मा
राजीव कुमार शर्मा
Published on

जयपुर : राजस्थान सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी राजीव कुमार शर्मा को सोमवार को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया। वह उत्कल रंजन साहू का स्थान लेंगे, जो हाल ही में इस पद से सेवानिवृत्त हुए और उन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साहू की सेवानिवृत्ति के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा को राज्य के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।

शर्मा वर्तमान में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, नयी दिल्ली के महानिदेशक पद पर तैनात हैं और राज्य कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं। वे इससे पहले राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजीपी रह चुके हैं। वह उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैं और उन्हें पुलिस और प्रशासन में व्यापक अनुभव है। उन्हें 2014 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in