राजस्थान : महिला ने जन्म के कुछ घंटे बाद ही अपने नवजात बेटे का गला घोंटा

आर्थिक तंगी से परेशान थी महिला
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

जयपुर : राजस्थान के चुरू जिले में एक महिला द्वारा कथित तौर पर अपने नवजात शिशु को गला घोंटकर मार डालने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि गंभीर आर्थिक संकट के कारण मानसिक परेशानियों से जूझ रही महिला की यह पांचवीं संतान थी।

कोतवाली के थाना प्रभारी सुखराम चोटिया ने कहा, चूरू के सरकारी अस्पताल में 40 वर्षीय एक महिला ने जन्म के कुछ घंटे बाद ही अपने नवजात बेटे की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। अजीतसर गांव की गुड्डी देवी ने गुरुवार रात अपने पांचवें बच्चे को जन्म दिया। कुछ घंटों बाद उसने बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी। उस समय उसके परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल के वार्ड में सो रहे थे।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि गुड्डी देवी गंभीर आर्थिक और मानसिक संकट में है। उसके पति ताराचंद लकवाग्रस्त हैं और चल फिर नहीं सकते। गुड्डी ने कथित तौर पर अपने रिश्तेदारों से कहा था कि वह एक और बच्चे की परवरिश का बोझ नहीं उठा सकती।

यह घटना शुक्रवार तड़के तब सामने आयी जब गुड्डी की बड़ी बहन मैना देवी ने देखा कि नवजात शिशु हिल-डुल नहीं रहा है। थानाधिकारी ने कहा, उन्होंने शिशु की गर्दन पर गहरे निशान देखे और तुरंत डॉक्टरों को सूचित किया, जिन्होंने शिशु को मृत घोषित कर दिया।

चोटिया ने कहा, पोस्टमार्टम में शिशु की गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। बहन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रसूता महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। आरोपी का अब भी अस्पताल में प्रसवोत्तर उपचार चल रहा है। ठीक होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in