राजस्थान में कड़ाके की ठंड, लूणकरनसर में 1.4 डिग्री सेल्सियस तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा भी दर्ज किया गया।
राजस्थान में कड़ाके की ठंड, लूणकरनसर में 1.4 डिग्री सेल्सियस तापमान
Shiva Sharma
Published on

जयपुर: राजस्थान के कई हिस्सों में बुधवार को भी आम जनजीवन पर ठंड का असर जारी रहा और बीकानेर जिले के लूणकरनसर में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सीकर के फतेहपुर में मंगलवार रात का तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसके अलावा नागौर, अलवर, करौली, गंगानगर, झुंझुनू, पिलानी (झुंझुनू) और जैसलमेर में न्यूनतम तापमान क्रमशः 2.6, 3, 3.2, 3.5, 3.9, 4.1 और 4.7 डिग्री सेल्सियस रहा। विभाग ने बताया कि सीकर में रात का तापमान 4.8 डिग्री, बीकानेर में 5.5 डिग्री, टोंक के वनस्थली में 5.9 डिग्री, अजमेर में 8.4 डिग्री और जयपुर में 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा भी दर्ज किया गया।

राजस्थान में कड़ाके की ठंड, लूणकरनसर में 1.4 डिग्री सेल्सियस तापमान
दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी, वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in