राजस्थान : पाकिस्तान के लिए जासूसी, आरडीओ गेस्ट हाउस के प्रबंधक महेंद्र प्रसाद हिरासत में

प्रसाद पर रणनीतिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी देने का संदेह
पुलिस ने महेंद्र प्रसाद जैसलमेर को हिरासत में लिया
पुलिस ने महेंद्र प्रसाद जैसलमेर को हिरासत में लिया
Published on

जयपुर : जैसलमेर जिले में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के गेस्ट हाउस के प्रबंधक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला महेंद्र प्रसाद जैसलमेर के चांधन इलाके में डीआरडीओ गेस्ट हाउस के प्रबंधक के पद पर तैनात है।

जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने कहा, प्रसाद को सोमवार को हिरासत में लिया गया था। आज उससे संयुक्त पूछताछ की जाएगी। प्रसाद पर क्षेत्र में रणनीतिक अभियानों और गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी देने का संदेह है।

उल्लेखनीय है कि डीआरडीओ जैसलमेर के पोकरण फायरिंग रेंज में मिसाइलों और हथियारों का परीक्षण करता है और इस प्रक्रिया में शामिल विशेषज्ञ और अधिकारी गेस्ट हाउस में ठहरते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in