

जयपुर : राजस्थान मानवाधिकार आयोग ने झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की इमारत का हिस्सा ढहने की घटना का स्वतः संज्ञान लिया है और संबंधित अधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।
इस हादसे में कम से कम 7 बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। आयोग ने कहा है, घटना के दोषियों को समुचित सजा मिलनी चाहिए और मृतक छात्रों के परिवार को यथायोग्य आर्थिक क्षतिपूर्ति दी जाए।
आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति जी. आर. मूलचंदानी ने कहा, झालावाड़ के जिला मजिस्ट्रेट, जिला पुलिस अधीक्षक व जिला शिक्षा अधिकारी तथा शिक्षा विभाग (उच्च प्राथमिक) के निदेशक को त्वरित नोटिस जारी किया जाता है। अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे घायल बच्चों को निशुल्क समुचित चिकित्सा सहायता प्रदान करें। साथ ही मृत छात्रों के परिजन को क्षतिपूर्ति प्रदान की जाएगी।