राजस्थान : सप्त शक्ति कमान ने वन महोत्सव मनाया

35,000 पौधों के पौधरोपण के साथ समापन
राजस्थान : सप्त शक्ति कमान ने वन महोत्सव मनाया
Published on

जयपुर : राजस्थान में सेना की सप्त शक्ति कमान ने ‘ईच वन प्लांट वन’ की प्रेरणादायी विषयवस्तु के साथ उत्साहपूर्वक वन महोत्सव मनाया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सप्ताह भर चले इस अभियान में सभी सैन्य कर्मियों, उनके परिवारों, स्कूली छात्रों एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

इस दौरान वन विभाग एवं विभिन्न गैर सरकारी संगठनों ने पौधारोपण एवं वृक्ष संरक्षण पर व्याख्यान एवं प्रस्तुतियां दी, आधार शोध संस्थान ने मनमोहक कठपुतली कार्यक्रम का आयोजन किया तथा केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने जीवंत नुक्कड़ नाटक किया।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन ने बताया कि आर्मी पब्लिक स्कूल में पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता तथा एनसीसी कैडेट द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर युवाओं में पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व की भावना का संचार किया गया। अभियान का समापन 35,000 पौधों के पौधरोपण के साथ हुआ।

इस अभियान का नेतृत्व सप्त शक्ति कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने किया, जिन्होंने स्वयं सक्रिय रूप से भाग लेकर सभी को भावी पीढ़ी के लिए ‘सतत पर्यावरण’ सुनिश्चित करने हेतु योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in