राजस्थान : ‘मिड डे मील’ योजना में 2000 करोड़ का घोटाला, 21 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

ACB ने ‘कॉनफैड’ और निजी कंपनियों के कई अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

जयपुर : राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( ACB) ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान राज्य में ‘मिड डे मील’ योजना के अंतर्गत स्कूली विद्यार्थियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने में 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कथित गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार के आरोप में ‘कॉनफैड’ और निजी कंपनियों के कई अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों के अनुसार, ‘मिड डे मील’ योजना में 2000 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला उजागर होने के बाद राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (कॉनफैड) व निजी फर्मों के 21 लोगों को नामजद करते हुए एसीबी में मामला दर्ज किया गया है।

ब्यूरो द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान विद्यालय बंद रहने की अवधि में राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए ‘कॉनफैड’ के माध्यम से दाल, तेल, मसाले आदि से युक्त ‘कॉम्बो पैक’ की आपूर्ति की गई थी।

इस सामग्री को एफएसएसएआई एवं एगमार्क मानकों के अनुरूप बताते हुए राज्य के विद्यालयों तक ‘डोर-स्टेप डिलीवरी’ किए जाने का दावा किया गया था। इस योजना के क्रियान्वयन में भारी अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार की शिकायतें प्राप्त होने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने प्राथमिक जांच दर्ज की।

बयान के मुताबिक, मामले की जांच में यह तथ्य सामने आए कि ‘मिड डे मील’ योजना से जुड़े अधिकारियों एवं ‘कॉनफैड’ के अधिकारियों ने मिलीभगत कर पूर्वक नियमों में बदलाव किए, जिसके परिणामस्वरूप पात्र एवं योग्य फर्मों को टेंडर प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया और अपनी चहेती फर्मों को अनुचित लाभ पहुंचाते हुए निविदा आवंटित की गयीं।

बयान में बताया गया कि इन कंपनियों ने फर्जी आपूर्तिकर्ताओं एवं ट्रांसपोर्टरों का एक संगठित नेटवर्क खड़ा किया। जांच में यह भी पाया गया कि कई मामलों में वास्तविक रूप से माल की खरीद एवं आपूर्ति किए बिना ही अधिक दरों के फर्जी बिल प्रस्तुत किए गए और उन्हीं के आधार पर सरकारी भुगतान प्राप्त कर लिया गया।

ACB ने बताया कि इस प्रकार सुनियोजित धोखाधड़ी से राज्य राजकोष को करीब 2000 करोड़ रुपये का सीधा वित्तीय नुकसान पहुंचा। जांच एजेंसी ने बताया कि मामले में संलिप्तता पाए जाने पर योजना की अवधि के दौरान पदस्थापित निम्नलिखित व्यक्तियों एवं संस्थाओं के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in