राजस्थान : पुलिस का एक साथ 827 स्थानों पर छापा, 442 वांछित व असामाजिक तत्व गिरफ्तार

इस कार्रवाई को ‘एरिया डॉमिनेशन’ अभियान नाम दिया गया
राजस्थान पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
राजस्थान पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
Published on

जयपुर : राजस्थान में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस की 200 से ज्यादा टीमों ने जयपुर शहर में रविवार तड़के एक साथ 827 स्थानों पर दबिश दी और तकरीबन 440 अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने बताया कि छापेमारी के दौरान 442 वांछित व असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

विशेष पुलिस आयुक्त (अभियान) राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय ने मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े बदमाशों, वांछित और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध रविवार सुबह एक साथ कार्रवाई करते हुए संदिग्ध स्थानों पर छापा मारा। इस पूरी कार्रवाई को ‘एरिया डॉमिनेशन’ अभियान नाम दिया गया है।

प्रकाश ने बताया कि पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह के निर्देशन में पूरे जयपुर शहर में यह अभियान चलाया गया और इसका उद्देश्य कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना रहा।

उन्होंने बताया कि सभी पुलिस उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे दुर्दांत व आदतन अपराधियों, महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों में वांछित आरोपियों, जघन्य अपराधों, शस्त्र अधिनियम व साइबर अपराध के मामलों के आरोपियों, इनामी अपराधियों, स्थायी वारंटियों तथा भगोड़ों की सूची तैयार कर विशेष टीमों का गठन करें।

प्रकाश ने बताया कि अभियान के तहत 204 टीमों ने 827 स्थानों पर दबिश दी। अलग-अलग अधिनियमों के तहत 84 नए प्रकरण दर्ज कर 91 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया।अभियान के दौरान मादक पदार्थ संबंधी कानून एनडीपीएस अधिनियम के तहत 10 प्रकरण दर्ज कर 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 21.65 ग्राम स्मैक जब्त की गई।

पुलिस ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 62 प्रकरण दर्ज कर 61 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 544 लीटर देसी व अंग्रेजी शराब जब्त की गई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in