राजस्थान : भारी बारिश से लोगों को मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताई उम्मीद

श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस
मौसम
मौसम -
Published on

जयपुर : राजस्थान में मौसम विभाग ने इस सप्ताह और अगले सप्ताह बारिश की गतिविधियों में कमी का पूर्वानुमान जताया है, जिससे राज्य में कई दिनों से जारी भारी बारिश से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के ऊपर बना अवदाब कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में बदल चुका है तथा वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के पाकिस्तान से सटे क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है।

विभाग के अनुसार 21 और 22 जुलाई को उत्तरी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधि दर्ज होने की संभावना है।

राज्य के अधिकतर हिस्सों में इस सप्ताह और आगामी सप्ताह में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी। हालांकि, राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

वहीं, बीते 24 घंटे में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की वर्षा व पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा सम (जैसलमेर) में 16.0 मिलीमीटर दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in