Rajasthan News : जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम 17 दिसंबर को | Sanmarg

Rajasthan News : जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम 17 दिसंबर को

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसंबर को जयपुर के दादिया में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी शामिल होंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र राठौड़ ने शनिवार को यहां मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, 17 दिसंबर को जयपुर के दादिया में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में मध्य प्रदेश और राजस्थान आपसी भागीदारी का नया इतिहास रचेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में राज्य के 52 हजार बूथों से पार्टी के कार्यकर्ता और केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी बड़ी संख्या में आएंगे।

राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में एक साल में उत्कर्ष परिणाम दिये हैं, जिसके कारण राजस्थान की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए फैसले हुए हैं। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान निवेश सम्मेलन के तहत 35 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के जो करार हुए हैं उनके कार्यान्वयन का काम राज्य सरकार बड़ी मुस्तैदी से कर रही है।

 

Visited 10 times, 10 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर