राजस्थान : सड़क हादसे में नवविवाहित जोड़े और एक किशोर की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

झालावाड़ जिले में मंगलवार रात हुआ भीषण सड़क हादसा
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

कोटा : झालावाड़ जिले में मंगलवार रात भीषण सड़क हादसे में एक नवदंपत्ति तथा नाबालिग की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान धनराज भील (24), उसकी पत्नी खुशबू (22) और उसके भतीजे सुमित (13) के रूप में हुई है। ये झालावाड़ के सरथल थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि धनराज व खुशबू की थोड़े दिन पहले ही शादी हुई थी।

अकलेरा के थानाधिकारी भूपेश शर्मा के अनुसार ये लोग मंगलवार रात करीब नौ बजे मंदिर के दर्शन के बाद अपने भतीजे के साथ घर लौट रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने कथित तौर पर उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर से तीनों सड़क किनारे गिर गए, जबकि वाहन मोटरसाइकिल को कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे उसमें आग लग गई।

पुलिस ने बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव उनके परिजनों को सौंप दिए। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in