

कोटा : राजस्थान के बूंदी जिले में केशोरायपाटन रेलवे स्टेशन के पास सोमवार रात कथित तौर पर चलती ट्रेन से गिरने से 21 वर्षीय NEET अभ्यर्थी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, बिहार के पटना का रहने वाला दीपक कुमार कोटा के एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रहा था और इंद्रा कॉलोनी स्थित एक छात्रावास में रह रहा था।
उन्होंने बताया कि उसकी बहन भी परीक्षा की तैयारी कर रही है और वह अलग लड़कियों के छात्रावास में रहती है। क्षेत्राधिकारी हंसराज ने बताया कि दीपक और उसकी बहन सोमवार रात करीब 11:45 बजे कोटा रेलवे स्टेशन से अपने गृहनगर के लिए ट्रेन में सवार हुए।
अधिकारी ने बताया कि जब उसकी बहन सो रही थी तब वह शौचालय गया और संदेह है कि खेड़ी रेलवे फाटक के पास गेट से फिसलकर पटरी पर गिर गया।
निरीक्षक हंसराज ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवानों ने मंगलवार सुबह करीब पांच बजे उसे पटरियों के पास गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया और उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ट्रेन जब मथुरा पहुंची तो उसकी बहन को पता चला कि वह लापता है। दोनों को मथुरा से उतरकर पटना के लिए दूसरी ट्रेन पकड़नी थी। उन्होंने बताया कि उसकी बहन ने उसे बार-बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद उसने जीआरपी अधिकारियों और रेलवे कर्मचारियों को इसकी सूचना दी।
अधिकारी ने आत्महत्या की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह एक दुर्घटना प्रतीत होती है। मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उसकी बहन और एक रिश्तेदार को सौंप दिया गया।