राजस्थान : मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश के आसार

राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान
monsoon_rains
मौसम
Published on

जयपुर : राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर इस सप्ताह जारी रहने का अनुमान है। इस दौरान कई जगह भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है तथा मानसून ‘ट्रफ लाइन’ भी दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान में बुधवार को भी भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी रहने की पूरी संभावना है।

वहीं, पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर आगामी एक सप्ताह जारी रहेगा। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी तीन से चार दिन हल्की से मध्यम बारिश, एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान कई जगह भारी से अति भारी बारिश हुई। सबसे अधिक 199.0 मिलीमीटर बारिश झालावाड़ के खानपुर में हुई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in