राजस्थान : मोदी, शाह ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की दी बधाई

उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की शुभकामनाएं
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Published on

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम नेताओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उनके जन्मदिन की बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने शर्मा को बधाई देते हुए ‘X’ पर पोस्ट कर कहा, वह (भजनलाल शर्मा) राज्य की विकास यात्रा को गति देने और युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए प्रशंसनीय प्रयास कर रहे हैं। उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की शुभकामनाएं।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वीरभूमि राजस्थान की विरासतों एवं संस्कृति के संरक्षण तथा प्रदेश में किसानों, महिलाओं, युवाओं के सशक्तीकरण से आप प्रधानमंत्री मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ के मंत्र को चरितार्थ कर रहे हैं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने शर्मा को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं।

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सहित अन्य नेताओं ने भी शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी। शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार ने अपने कार्यकाल के दो साल भी सोमवार को पूरे कर लिए।

मुख्यमंत्री शर्मा इस अवसर पर सांगानेर स्थित पिंजरापोल गोशाला पहुंचे। उन्होंने गायों की पूजा-अर्चना कर गुड़ व चारा खिलाया तथा हवन में आहुति देकर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

साथ ही शर्मा ने ‘डेयरी के स्वर्णिम दो वर्ष ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सशक्त उत्कर्ष’ पुस्तक का विमोचन किया। पिंजरापोल गोशाला परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन भी किया। इससे पहले उन्होंने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की।

शर्मा ने तस्वीर साझा करते हुए ‘X’ पर पोस्ट कर कहा, आज राजस्थान में सुशासन, विकास एवं जनविश्वास पर आधारित सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने तथा जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सपत्नीक जयपुर स्थित परम पूज्य श्री मोती डूंगरी गणेश जी महाराज के पावन मंदिर में दिव्य दर्शन एवं पूजन अर्चन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। शर्मा ने जयपुर स्थित आराध्य श्री गोविंद देव जी मंदिर में भी सपत्नीक विधिवत पूजा-अर्चना की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in