

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे सहित तमाम नेताओं ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का बुधवार को स्वागत किया।
भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद राजस्थान के चार सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि इन जिलों में प्रशासन अलर्ट पर है। वहीं, जयपुर से चंडीगढ़ और हिंडन के लिए उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। जोधपुर शहर से भी उड़ानें रद्द की गई हैं।
मुख्यमंत्री शर्मा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘भारत माता की जय’ लिखा और ‘आपरेशन सिंदूर’ हैशटैग के साथ तिरंगे की इमोजी पोस्ट की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:। विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥
पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि हम पूरी मजबूती से भारतीय सेना तथा भारत सरकार के साथ खड़े हैं। गहलोत ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक पर कड़ा प्रहार किया है।
‘जय हिंद’ और भारतीय तिरंगे की इमोजी के साथ गहलोत ने पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी और पूरा भारत इस कार्रवाई का स्वागत करता है और हम भारतीय सेना तथा भारत सरकार के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि देश के विपक्ष, राहुल गांधी समेत सभी ने एक स्वर में कहा था कि हम सरकार के साथ हैं। इस कार्रवाई में केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। मैं कार्रवाई का स्वागत करता हूं।
भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ‘आपरेशन सिंदूर’ हैशटैग के साथ लिखा, जय हिंद! जय हिंद की सेना! भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित राजस्थान के तमाम नेताओं ने भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई का ‘जय हिंद’, ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लिखते हुए स्वागत किया है।
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के मद्देनजर राजस्थान के चार सीमावर्ती जिलों के सभी स्कूलों में बुधवार को छुट्टी कर दी गई।