राजस्थान : जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा, कैंपर और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की दर्दनाक मौत

मृतकों में वन्यजीव कार्यकर्ता और वन विभाग कर्मचारी भी शामिल
हादसा
हादसा
Published on

जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर जिले में शुक्रवार रात सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों में वन्यजीव कार्यकर्ता तथा वन विभाग का एक कर्मचारी भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि जिले के लाठी थाना इलाके में एक ट्रक और एक कैंपर गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में कैंपर में सवार राधेश्याम पेमानी, श्याम विश्नोई, कंवराज सिंह और सुरेंद्र चौधरी की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले राधेश्याम वन्यजीव प्रेमी थे और सुरेंद्र वन विभाग में कर्मचारी थे। ये लोग हिरण के शिकार की सूचना मिलने पर निरीक्षण के लिए जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताते हुए 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, जैसलमेर के लाठी क्षेत्र में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए समर्पित जैसलमेर के जागरुक युवा राधेश्याम पेमानी, श्याम विश्नोई, कंवराज सिंह व वन विभाग के कार्मिक सुरेंद्र चौधरी के निधन की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने लिखा, प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेमानी की फोटो साझा करते हुए 'एक्स' पर लिखा, प्रकृति और वन्यजीवों के लिए उनका समर्पण अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर उन्हें शांति प्रदान करें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in