राजस्थान सरकार का वित्त वर्ष 2025-26 का बजट बुधवार को

बजट को अंतिम रूप दे दिया गया
राजस्थान विधानसभा फाइल फोटो
राजस्थान विधानसभा फाइल फोटो
Published on

जयपुर : राजस्थान सरकार का वित्त वर्ष 2025-26 का बजट बुधवार को पेश किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी सुबह 11 बजे राजस्थान विधानसभा में राज्य का आय व्यय अनुमान 2025-26 पेश करेंगी। कुमारी ने मंगलवार को बजट को अंतिम रूप दे दिया।

उन्होंने अधिकारियों के साथ इसकी फोटो 'एक्स' पर साझा करते हुए लिखा,राजस्थान बजट 2025-26 को अंतिम रूप दिया।

आधिकारिक बयान के अनुसार,उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी 19 फरवरी को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। उप मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य के वर्ष 2025-26 के बजट को अंतिम रूप दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव (व्यय) नवीन जैन, शासन सचिव (राजस्व) कुमारपाल गौतम व निदेशक (बजट) बृजेश किशोर शर्मा उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी को राज्यपाल राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था। राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की ओर से सात फरवरी को जवाब दिया गया। इसके बाद आठ से 18 फरवरी तक सदन में अवकाश रहा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in