राजस्थान सरकार मनाएगी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती, महिलाओं को मिलेगी सौगात

31 मई को राजस्थान की महिलाओं को मिलेगी ढेर सारी सौगातें
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा-
Published on

जयपुर : राजस्थान सरकार ने अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 मई को महिलाओं को कई सौगात देने की घोषणा की है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, सरकार इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा शामिल होंगे।

अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में 150 कालिका यूनिट को हरी झंडी दिखाई जाएगी, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 32,755 बालिकाओं को प्रत्यक्ष राशि हस्तांतरित की जाएगी, 16,944 बालिकाओं को एसटी प्री मैट्रिक, 152 बालिकाओं को सफाई कामगार प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति और बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत 30 हजार छात्राओं को फीस पुनर्भरण राशि का हस्तांतरण किया जाएगा।

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना में राशि हस्तांतरण और लखपति दीदी ऋण योजना में 1800 लाभार्थियों को ऋण दिया जाएगा और 6489 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार एवं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत 2 हजार छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी।

कार्यक्रम में स्वस्थ नारी चेतना अभियान, गर्भावधि मधुमेह के प्रबंधन कार्यक्रम के प्रथम चरण में 10 जिलों में सुविधाओं की शुरुआत की जाएगी और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में 4 कस्तूरबा गांधी बालिका शिक्षा विद्यालय, 2 जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी होगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को यहां एक बैठक में अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में कहा कि अहिल्याबाई होल्कर द्वारा महिला शिक्षा और महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार भी आधी आबादी को सशक्त करने के लिए कल्याणकारी योजनाएं जारी रखे हुए है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in