जयपुर : राजस्थान के उदयपुर जिले में एक सरकारी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने अपने कार्यालय की खिड़की में फंदा डालकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। प्रतापनगर थाना प्रभारी भरत योगी ने बताया कि उदयपुर की महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नवीन चौधरी (54) ने अपने कार्यालय के कमरे की खिड़की में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें प्रोफेसर ने अपनी बीमारी से परेशान होने के कारण यह कदम उठाने की बात लिखी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। साथ ही परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। परिजनों के यहां पहुंचने पर शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम किया जायेगा।