राजस्थान : सरकारी लिपिक ने की आत्महत्या, पूर्व साथी पर उकसाने का मामला दर्ज

घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

कोटा : राजस्थान के कोटा के एक सरकारी लिपिक का शव उनके आधिकारिक आवास में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें एक महिला पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

कोटा के अतिरिक्त जिलाधीश कार्यालय में सेवारत अलवर निवासी प्रकाश स्वामी (28) ने सुसाइड नोट में अपनी कथित पूर्व सहजीवन साथी और उसके एक मित्र के नाम का उल्लेख किया है। ये दोनों गुजरात के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कार्यलय में कार्यरत हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

नयापुरा पुलिस थाने के क्षेत्राधिकारी (सीओ) विनोद कुमार ने बताया कि गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे पड़ोसियों ने स्वामी के शव को फंदे पर लटका हुआ पाया और पुलिस को इसकी सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि कमरे में मिले सुसाइड नोट में स्वामी ने लिखा है, मेरी मौत के लिए केवल ‘प्यार’ ही जिम्मेदार है। इसमें ममता स्वामी और विष्णु शर्मा का नाम लिखा है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पता चला है कि ममता स्वामी की सहजीवन साथी थी। वह वर्तमान में सूरत में तैनात है।

कुमार ने बताया कि नौकरी के लिए चयन हो जाने के बाद ममता ने कथित तौर पर स्वामी से बातचीत बंद कर दी थी और सूरत में तैनात जीएसटी इंस्पेक्टर विष्णु से मित्रता कर ली थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in