राजस्थान : गहलोत अपना 'मानसिक संतुलन” खो दिये हैं', बोले CM भजनलाल शर्मा

शर्मा ने भाजपा के प्रशिक्षण शिविर पर सवाल उठाने के लिए गहलोत पर निशाना साधा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Published on

वडोदरा : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुजरात के नर्मदा जिले में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास राजस्थान के अपने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के भाजपा के फैसले पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत की सोमवार को आलोचना की। शर्मा ने कहा कि ऐसा लगता है कि गहलोत ने अपना 'मानसिक संतुलन' खो दिया है। उन्होंने गुजरात के वडोदरा शहर से एकता नगर के लिए रवाना होने से पहले यह टिप्पणी की, जहां सरदार पटेल को समर्पित 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की राजस्थान इकाई वडोदरा से लगभग 100 किलोमीटर दूर नर्मदा जिले के केवड़िया (जिसे अब एकता नगर के नाम से जाना जाता है) स्थित टेंट सिटी में अपने विधायकों और सांसदों के लिए पांच मई से सात मई तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है।

नर्मदा जिले में जारी एक विज्ञप्ति में भाजपा ने कहा कि प्रशिक्षम शिविर का उद्घाटन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे और इसमें शर्मा भी हिस्सा लेंगे। गहलोत ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में तीन दिवसीय शिविर के लिए राजस्थान के बजाय गुजरात को चुनने के प्रदेश भाजपा के फैसले पर सवाल उठाया। उन्होंने लिखा, यह बहुत आश्चर्यजनक है कि आज से मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल समेत पूरी राजस्थान सरकार एक आलीशान रिजॉर्ट में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने के लिए गुजरात जा रही है। क्या भाजपा आलाकमान को लगता है कि राजस्थान सरकार विफल हो गई है और इसलिए उसे प्रशिक्षण देने की जरूरत है ?

शर्मा ने कहा, गहलोत साहब, आपको लोगों की भावनाओं को समझने की जरूरत है। आपको अपनी आंखें खोलने और यह देखने की जरूरत है कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का क्या योगदान था। चूंकि, आप और आपकी पार्टी में ऐसी सोच का अभाव है, इसलिए कांग्रेस पार्टी अब कुछ राज्यों तक सीमित रह गई है। यह विशिष्ट मानसिकता और दोहरे मापदंड (चुनावों में) कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in