राजस्थान : सामाजिक कार्यक्रम के दौरान टेंट पर बिजली का गिरा तार, 2 लोगों की मौत, 8 लोग झुलसे

बालोतरा जिले में शोक सभा के दौरान टेंट पर गिरा बिजली का तार
अस्पताल
अस्पताल
Published on

जयपुर : राजस्थान के बालोतरा जिले में सोमवार सुबह एक शोकसभा के दौरान टेंट पर बिजली का तार टूटकर गिर गया और करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में आठ अन्य गंभीर रूप से झुलसे गये हैं। यह घटना बालोतरा जिले में पचपदरा तहसील के उमरलाई गांव में हुई। एक घर में 40 से अधिक ग्रामीण शोक सभा के लिए घर पर एकत्र हुए थे।

कल्याणपुर के पूर्व प्रधान हरिसिंह ने को बताया, टेंट के ठीक ऊपर से गुजर रही केबल अचानक गिर गई। लोहे के खंभों में करंट दौड़ गया और लोग घबराकर भागने लगे। कम से कम दस लोग करंट की चपेट में आ गए। रिश्तेदारों और राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस एवं निजी वाहनों से करीब 20 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उमरलाई निवासी अमराराम (70) और कनाना गांव निवासी हरमलराम (35) को मृत घोषित कर दिया।

तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल ने बताया कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ अन्य घायल हैं। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि आठ घायल 30 से 60 प्रतिशत तक जल गए हैं और उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई गई है। ये सभी 25 से 55 वर्ष की आयु के पुरुष हैं। पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज किया है और दुर्घटना के बाद इलाके की बिजली आपूर्ति काट दी गई थी, जिसे बाद में मरम्मत के बाद बहाल कर दिया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in