राजस्थान : मादक पदार्थों की तस्करी, भारी मात्रा में गांजा और एमडीएमए जब्त, 7 लोग गिरफ्तार

एक युवक के पास से भारतीय सेना का आईडी कार्ड मिला
सांकेतिक छवि
सांकेतिक छवि
Published on

जयपुर : राजस्थान के झालावाड़ जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में भारी मात्रा में गांजा और एमडीएमए जब्त कर कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक युवक के पास से भारतीय सेना का आईडी कार्ड मिला है। जिस युवक के पास से सेना का आईडी कार्ड मिला है, वह तस्करी में सहयोग कर रहा था।

जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया, डग थाने की एक टीम ने सरियों से लदे एक ट्रक को रोका। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए गांजे की खेप को सरियों के नीचे छिपा रखा था। तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक से 103.600 किलोग्राम गांजा बरामद किया।

अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक जहीर खान (35) और उसके साथी विनोद शर्मा (28) को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ही आरोपी झालरापाटन के रहने वाले हैं। पुलिस ने इस दौरान गांजे की खेप की कथित तौर पर निगरानी कर रही एक लग्जरी कार को रोका।

उन्होंने बताया कि कार में सवार पीरूलाल मालवीय (34) और अनवर उर्फ अन्नू (29) को भी गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि मालवीय राजगढ़ (मध्यप्रदेश) का रहने वाला है जबकि अन्नू झालरापाटन का निवासी है।

पुलिस के मुताबिक, पीरूलाल मालवीय के पास से भारतीय सेना का आईडी कार्ड बरामद हुआ, जिसका इस्तेमाल वह पुलिस नाकाबंदी से बचने और साथियों को सतर्क करने के लिए करता था। पुलिस अब इस बड़े गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने एक अन्य मामले में झालरापाटन में गश्त के दौरान एक बिना पंजीकरण संख्या प्लेट वाली कार से तीन संदिग्धों को पकड़ा और तलाशी के दौरान 1.57 ग्राम एमडीएमए (मादक पदार्थ) बरामद किया।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इमरान उर्फ आशु पाया, कालू उर्फ शेख शाहरुख और अजहर के रूप में हुई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in