राजस्थान : डीजीपी यूआर साहू आरपीएससी के नए अध्यक्ष नियुक्त

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने इस आशय का आदेश जारी किया
यूआर साहू
यूआर साहू
Published on

जयपुर : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) को स्थाई अध्यक्ष मिल गया है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यूआर साहू को आरपीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने इस आशय का आदेश जारी किया है। राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने एक आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी यूआर साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी है।

साहू अपने डीजीपी पद से इस्तीफा देते हुए पुलिस सेवा से वीआरएस लेंगे। 20 जून 1964 को ओडिशा में जन्मे उत्कल रंजन साहू 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें पिछले साल 10 फरवरी को राजस्थान का डीजीपी नियुक्त किया गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in