

जयपुर : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) को स्थाई अध्यक्ष मिल गया है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यूआर साहू को आरपीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने इस आशय का आदेश जारी किया है। राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने एक आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी यूआर साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी है।
साहू अपने डीजीपी पद से इस्तीफा देते हुए पुलिस सेवा से वीआरएस लेंगे। 20 जून 1964 को ओडिशा में जन्मे उत्कल रंजन साहू 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें पिछले साल 10 फरवरी को राजस्थान का डीजीपी नियुक्त किया गया था।