राजस्थान: पुलिस क्वार्टर में कांस्टेबल की संदिग्ध मौत, जांच जारी

जैसलमेर पुलिस लाइन में कांस्टेबल की आत्महत्या से मचा हड़कंप
फाइल पिक
फाइल पिक
Published on

जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर स्थित पुलिस लाइन में एक कांस्टेबल ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना जैसलमेर पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में हुई और मृतक की पहचान कांस्टेबल नरेंद्र मीणा के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, मीणा शनिवार सुबह अपने कमरे से बाहर नहीं निकले, जिससे उनके साथियों को शक हुआ और उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा तो कमरे के अंदर खून से लथपथ उनका शव पड़ा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और सबूत इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया।

पुलिस ने बताया कि सर्विस रिवॉल्वर मौके से जब्त कर ली गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला कि कांस्टेबल पिछले कुछ दिनों से अकेला रह रहा था क्योंकि उसका परिवार सवाई माधोपुर गया हुआ था हालांकि अब तक कोई ‘सुसाइड नोट’ बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के पीछे का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है और परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।

फाइल पिक
बीजापुर में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में 12 से अधिक नक्सली ढेर, अभियान जारी

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in